पुलिस द्वारा जुआरियों स्थायी वारंटी को किया गया गिरफ्तार …………. अवैध शराब भट्टियों का किया गया नष्टीकरण

535 Views

*बड़वानी कपिलेश शर्मा* -आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री के निर्देशन में थाना बड़वानी पुलिस द्वारा अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस हेतु जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री के निर्देशन में एसडीओपी श्री अंतरसिंह जमरा के मार्गदर्शन में थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टीआई श्री राजेश यादव एवं उपनिरीक्षक विजय रावत, आरक्षक बलवीर, जगन की टीम गठित की गई। टीम द्वारा 25 सितम्बर को स्थायी वारंटी रसीद पिता मंसूर मुसलमान निवासी ऊटखाना जावरा को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय बड़वानी में पेश किया गया। वही 27 सितम्बर को टीम ने स्थायी वारंटी शादिक पिता काले खान निवासी ऊटखाना जावरा को गिरफ्तार कर थाने लाये तथा उक्त टीम द्वारा एक और स्थायी वारंटी नौसाद पिता भूरेखान निवासी ऊटखाना जावरा को न्यायालय बड़वानी पेश किया गया। इस प्रकार कुल 3 स्थायी वारंटी तामिल किये गये।
इसी प्रकार 26 सितम्बर को उपनिरीक्षक लखनसिंह बघेल, आरक्षक राकेश कुमार द्वारा नवलपुरा में आरोपी आकाश उर्फ अक्कु पिता मोहन गोले निवासी नवलपुरा, विजय पिता गजानंद यादव निवासी आनंद नगर बड़वानी, प्रताप पिता देवा चैहान निवासी फिल्टर प्लांट के पास नवलपुरा बड़वानी को हारजीत से रूपये पेसे का दाॅव लगाकर जुआ खेलते हुये पकड़ा जिनको गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई ।
इसी तरह 26 सितम्बर को प्रधान आरक्षक सर्वश्री अशोक नैय्यर, शैलेन्द्र , संदेश की टीम ने आरोपी संजय पिता राजाराम रन्धे निवासी सजवानी, हुकुम पिता मांगीलाल राजौरे निवासी सजवानी, कपिल पिता गणपतसिंह चैहान निवासी नवलपुरा बड़वानी को ग्राम सजवानी नगर के पास हारजीत से रूपये पैसे का दाॅव लगाकर जुआ खेलत हुये पकड़कर गिरफ्तार की कार्यवाही की गई ।
इसी प्रकार 27 सितम्बर को बड़वानी पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक श्री मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक श्री शिवराम चैहान, आरक्षक सर्वश्री संदेश, शैलेन्द्र, अर्जुन, हरेसिंह एवं राकेश ने अवैध शराब माफियो पर कार्यवाही करते हुये ग्राम छोटी कसरावद में नर्मदा नदी किनारे करीबन 14 अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण की भट्टियो में तोडफोड करते हुये करीब 8 क्विंटल महुआ लहान नष्ट किया गया । थाना प्रभारी टीआई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियो के खिलाफ बड़वानी पुलिस की उक्त कार्यवाही जारी रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »