*कपिलेश शर्मा बड़वानी* -शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक बड़वानी, प्रोफेसर डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु भोपाल में ‘‘रा.से.यो. दिवस‘‘ के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री, श्री जयभान सिंह पवैया एवं अन्य सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति में प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ जिला संगठक के रूप में सम्मानित किया गया ।
डाॅ. सोलंकी ने अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में 240 ग्रामों में शिविर लगाकर जिले के करीब डेढ़ सौ से अधिक गांव में जागरूकता का कार्य किया गया। 650 जागरूकता रैलियों का आयोजन, 525 गांव में स्वच्छता दूत नियुक्त कर स्वच्छता अभियान, सरकारी योजनाओं का बारेली में अनुवाद, 150 से अधिक गोरी बंधनों का निर्माण राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के सहयोग से किया गया।प्रति वर्ष नियमित गतिविधि एवं शिविरों के माध्यम से 5000 स्वयंसेवकों को राष्ट्रभक्ति एवं समाज सेवा के साथ साथ व्यक्तित्व विकास का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार कुल 10,000 से अधिक स्वयंसेवक समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं।
शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी (मध्य प्रदेश)
के कुशल प्रभावीशाली नेतृत्व से बड़वानी जिले में रासेयो के शत-प्रतिशत सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन में सराहनीय सहयोग एवं मार्गदर्शन रहास। डॉ सोलंकी के मार्गदर्शन में इस जिले को राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में दो राष्ट्रीय पुरस्कार एवं 4 राज्य स्तरीय पुरस्कार भी पूर्व में मिल चुके हैं।
मां नर्मदा स्वच्छता सेवा अभियान, पर्यावरण संरक्षण अभियान, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान,पल्स पोलियो अभियान, आपदा प्रबंधन, लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 का स्थानीय बारेली बोली में अनुवाद कर जागरूकता का विशेष अभियान चलाया ,धोबडीया तालाब सौंदर्यकरण राष्ट्रीय सेवा योजना वाटिका का निर्माण, मतदाता जागरूकता, स्कूल चले हम अभियान, वृक्षारोपण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का गांव-गांव प्रचार- प्रसार रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी तथा विद्यार्थियों के माध्यम से समाज व गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जिले में प्रशंसनीय कार्य किया गया।
राज्य स्तरीय शिविरों में व्यवस्थापक के दायित्व का उत्कृष्ट निर्वहन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान, स्कूल चलें हम अभियान, जल-जंगल-जमीन बचाओ अभियान, प्रभावी जागरूकता रैलियों के नवाचार से आम जनता को एन एस एस से जोड़कर विशाल तालाब का निर्माण सौंदर्यकरण गहरीकरण जैसे सराहनीय कार्य किए, 03राज्य स्तरीय 07 विश्वविद्यालय 06 जिला स्तरीय तथा 15 इकाई स्तर शिविरों के आयोजन में सराहनीय योगदान दिया है।
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग इन्हें प्रशस्ति पत्र एवं शाल श्रीफल से सम्मानित किया है। इस उपलब्धि पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ नटवरलाल गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी डॉ प्रमोद पंडित, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ सपना सोनी, प्रो तुलसीराम नरगावे, डॉ रूप सिंह मुजाल्दे, प्रो कल्पना सिसोदिया, प्रो सुप्रिया चैहान, डॉ बीएस मुजाल्दे सहित जिले के प्राचार्य कार्यक्रम अधिकारियों तथा सैकड़ों स्वयंसेवकों ने बधाई दी।
डॉ. सोलंकी को मिला सर्वश्रेठ जिला संगठक का पुरस्कार।
542 Views