जन आरोग्य योजना के तहत शिविर आयोजित।

570 Views

देवास- बागली में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अंर्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर सम्पन्न हुआ।अध्यक्षता मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमल यादव ने की। इस अवसर पर मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सौरठ ,विधायक प्रतिनिधि मुकेश गोस्वामी,अधिवक्ता प्रवीण चौधरी, संदीप जायसवाल सोमेश उपाध्याय, रवि जाटव अतिथि थे। बीएमओ डॉ विष्णुलता उइके ने अतिथियों का पुष्पहार सेस्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की इस योजना में गरीबों को इलाज के लिए सोचना नहीं पड़ेगा, यह योजना उनके लिए संजीवनी का कार्य करेगी। गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति अपने क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में कहीं भी अपना इलाज करा सकते हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने युग दृष्टा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर क्रियान्वित विश्व की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना से हर गरीब परिवार को लाभ मिलेगा। योजना के संबंधित जानकारी डॉ शरद वीरपुरा जिला नोडल अधिकारी देवास तथा खंड विस्तार प्रशिक्षक राधेश्याम चौहान द्वारा दी गई । स्वास्थ्य शिविर में डॉ ऋतु उदावत,डां हेमंत पटेल डॉ विजय नागर आदि द्वारा कूल 86 मरीजों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर उपचार किया गया । इस अवसर पर सभी आशा कार्यकर्ता एवं आशा संयोगनी उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य कर्मी नंदकिशोर मोहवाल ने किया एवं आभार राजेश गुर्जर ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »