678 Views
आनंद जैन
इंदौर। रेलवे ने अपनी कैटरिंग पॉलिसी में बदलाव किया है। इसके तहत अब प्लेटफार्मों पर खाद्य सामग्री बेचने वाले अधिकृत वैंडर घूम-घूमकर चाय नाश्ता की आवाज लगाकर अपना सामान बेच सकेंगे। पूर्व में वेंडर केवल एक स्थान पर खड़े होकर ही सामग्री बेचते हैं। जिसके कारण यात्रियों को भी असुविधा होती थी।क ई बार सामान लेने के लिए उतरने वाले यात्री की ट्रेन तक छुट जाती है। इस बदलाव से यात्रियों को भी फायदा होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश में जोनल रेलवे को इसके लिए अधिकृत किया गया है। यात्रियों की आवश्यकताओं के अनुसार, वेंडरों को खानपान की सेवाएं उन तक पहुंचाने की अनुमति मिलेगी। प्लेटफार्म पर फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम की स्थायी यूनिटों को लाभ मिलेगा।