सेंधवा कपिलेश शर्मा – चलो दरबार राधे के, खजाना हम भी लूटेंगे, श्रीराधा नाम रस का प्यार पीकर हम भी झूमेंगे है, महफिल है दीवानों की है…….टटिया स्थान वंदावन से पधारे संत किशोरी चरण व गिरधारी बाबा अपने संतो के साथ सेंधवा पहुचे वे अग्रवाल कालोनी में गोपाल तायल के निवास पर भजन सांध्य का आयोजन कर कृष्ण लीला पर व्याख्यान कर संगीतमय भजन गए । उक्त भजन शाम 5 से 7 बजे तक चलता रहा । संत किशोरीदासजी ने भजन के दोरान्त भाव व्यक्त करते हुए कहा कि भजन गायक कुछ भी गा रहे है । उनके भाव अलग ही हो रहे है माइक की आवाज बड़ा रहे है । राधा कृष्ण का प्रेम को मजाक बना दिया है । हर प्राणी को अपनी जान प्यारी होती है उसी तरह भगवान कृष्ण की जान राधा में बसी हुई है । ऐसे में उनका गलत भावतर निकालना पाप के समान है । इस अवसर पर कैलाश एरन, केदारमल गोयल, गिरधारी गोयल, श्यामसुंदर तायल, सुनील अग्रवाल, सर्वेश्वर अग्रवाल, अजय झवर, अशोक तायल, विक्की खंडेलवाल, श्याम तायल,अनूप गोयल, विनोद शर्मा, राजेन्द्र नरेडी, वंदावन तायल, सहित महिलाये भी उपस्थित थी।
चलो दरबार राधे के ….. खजाना हम भी लुटेंगे ….. भजन संध्या में वृन्दावन से आये संतो ने राधा भाव पर पस्तुति दी ।
567 Views