पहली बार परशुराम कथा का होगा आयोजन
तीन दिन चलेगी कथा , 28 से होगी शुरू
घर घर संपर्क कर दे रहे निमंत्रण
सेंधवा
यह कथा निमाड़ मालवा में पहली बार हो रही है। हम और हमारी युवा पीढ़ी अपने आराध्य परशुराम जी के जीवन दर्शन व धर्म स्थापना के विषय मे अधिक जाने इसलिए सेंधवा ब्राह्मण समाज द्वारा दिनांक 28, 29 व 30 सितंबर को तीन दिवसीय परशुराम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सभी सपरिवार पधारे। यह निमंत्रण ब्राम्हण समाज के प्रतिनिधि नगर के साथ ही आसपास के क्षेत्र के समाजजनों को घर घर संपर्क कर दे रहे है।
समाज प्रवक्ता तरुण शर्मा ने बताया कि मारवाड़ी ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित परशुराम कथा श्रवण के लिए शुक्रवार को समाज अध्यक्ष गिरवारदयाल शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, सर्वब्राह्मण अध्यक्ष बद्रीप्रसाद शर्मा, सहसचिव छगन जोशी द्वारा नगर के समाजजनों से संपर्क कर कथा में पधारने का निमंत्रण दिया। वरिष्ठों द्वारा कथा में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की गई।
युवा दल ने जिले में दिया निमंत्रण –
शुक्रवार सुबह से युवा दल द्वारा जिले के समाजजनों को निमंत्रण पत्र देकर कथा में आने के लिए न्योता दिया गया। समाज का युवा प्रतिनिधि दल बलवाड़ी, वरला, सांगवी, बड़वानी, सिलावद, पलसूद, अंजड़ राजपुर, जुलवानिया, ओझर आदि स्थानों पर पहुंचा। तथा समाजजनों से संपर्क कर निमंत्रणपत्र देंकर निवेदन किया। इस अवसर पर राजेश शर्मा, सुनील शर्मा, अमित शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, कपिलेश शर्मा आदि ने सम्पर्क कर निमंत्रण दिया।