राष्ट्रीय कवि संगम का प्रांतीय अधिवेशन एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न

753 Views

राष्ट्रीय कवि संगम का प्रांतीय अधिवेशन एवं कवि सम्मेलन सम्पन्न


जम्मू | राष्ट्रीय कवि संगम की जम्मू कश्मीर इकाई का प्रांतीय अधिवेशन आज के एल सहगल हाल, जम्मू में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल जी ने कार्यक्रम की अध्क्षता की जबकि जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति एवं भाशा अकैडमी के अतिरिक्त सचिव डा अरविंद्र सिंह अमन मुख्य अतिथि थे। बरिश्ठ साहित्यकारा और जम्मू कश्मीर हिन्दी अकादमी और राष्ट्रीय कवि संगम जम्मू कश्मीर की संरक्षिका श्रीमती नीरू शर्मा, श्री भूपेंद्र कौशिक जी, संस्थापक ट्रस्टी राष्ट्रीय कवि संगम, श्री ओ. पी. शर्मा जी, अध्यक्ष जम्मू कश्मीर सैंटर फार क्रिएटिव आर्टस इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि थे। श्री केवल कुमार केवल ने सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत् किया।
प्रथम सत्र में विचार मंथन, चर्चा परिचर्चा, अथिथियों के वक्तव्यों एवं सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें बशिष्ट अथतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यशपाल निर्मल को हाल ही में साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए मुन्शी प्रेमचंद साहित्य सम्मान 2018 से सम्मानित होने पर संगम की ओर से अभिनंदन और सम्मान किया गया।
दूसरे सत्र में कवियों ने अपनी कविताएं सुनाई। कवि गोश्ठी में भाग लेने वाले कवियों में मनोहर विजय (लुधियाणा), सर्वेश मिश्रा (वाराणसी), धर्मपाल शर्मा (रियासी), मोहिंदर शर्मा (भांबला) ओ पी शाकिर, रत्न भारद्वाज, रशपाल वर्मा, केवल कुमार केवल (अखनूर), यशपाल निर्मल (छम्ब-ज्यौड़ियां), सुनील मनी (कठुआ), बलराम सैनी (हरियाणा), नीरू शर्मा, प्यासा अंजुम, विद्या रत्न आसी, शाम तालिब, विनोद कुमार, भगवती देवी, प्रो राज कुमार, मंजीत सिंह कामरा , जंग वर्मन, नीलम वर्मा, अमनप्रीत कौर, ईशा बल्गोत्रा, नम्रता देवी, योगिता बख्शी, संदीप सैंडी, तरुण शर्मा, ममता शर्मा, महाराज कृष्ण बफादार, सोनिया उपाध्याय, बिंदिया रैना टिक्कू, लोकेश चंद्र (जम्मू) और डा रत्न बसोत्रा (बिलावर) प्रमुख थे।
तीसरे सत्र में सभी कवियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन यशपाल निर्मल ने किया। और धन्वाद प्रस्ताव केवल कुमार केवल ने प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »