आनंद जैन
इंदौर। शहर में इन दिनों हर चौराहे पर गाडियों का मजमा दिख रहा है कारण पुलिस ने अपना पॉवर दिखाना शुरु कर दिया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ऐसे वाहन जिनकी नम्बर प्लेट मानकनुसार नही होने व स्टीकर लगे होने व अनाधिकृतरूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगाकर चल रहे है उनके विरूद्ध कार्यवाही शुरू कर दी है। यातायात पुलिस और इन्दौर रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर के विभिन्न स्थानों पर वाहन जिनमें नम्बर प्लेट मानकनुसार नही पाये जाने एवं स्टीकर लगे हुए 80 वाहन चालको के विरूद् मोटरयान अधिनियम की धारा 51(क) के तहत कार्यवाही की । कार्यवाही में ऐसे अपात्र वाहन चालक पकडाए जिनका अधिकारियों व नेताओं से दूर दूर तक का कोई संबंध नहीं,लेकिन झांकी बाजी व रोब दिखाने के चक्कर में बडे बडे हूटर इनकी गाडियों की शोभा बडा रहे थे। सबसे ज्यादा झांकी बाज नेताओं की गाडी पुलिस हत्थे चढी। गाडी पकडाने पर कई छुटभैया अपने आकाओं को मोबाइल लगाकर दबाव बनाते नजर आए।पुलिस ने अपना पॉवर दिखाते हुए किसी की न सुनी और चालानी कार्यवाही की। पुलिस ने ऐसे वाहन जिनपर हूटर/प्रेशर हार्न लगे थे ।इसकी पात्रता नही होने पर भी उसका उपयोग करते पाये गये उनके विरुद्ध अभियान चला कर कार्यवाही करते हुऐ इन्हें हटाया। इसमें यातायात पुलिस दवारा 598 वाहनों के विरूद् मोटरयान अधिनियम की धारा 190(2) के तहत(हूटर/प्रेशर हार्न) की कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही को देखते हुए कई झांकीबाज नेताओं ने इज्जत बचाने के लिए खुद ही हूटर निकलवा लिए । डीआईजी श्री मिश्र का कहना है कि यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि जिनके वाहनों की नम्बर प्लेट सही नहीं है व जो अवैधानिक रूप से हूटर/प्रेशर हार्न का उपयोग कर रहे है, वे अपने वाहनों से हूटर/प्रेशर हार्न निकाल ले अन्यथा ठोस कार्यवाही की जाएगी।