देवास- बाल विकास परियोजना टोंक खुर्द अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव के निर्देशानुसार एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रेमलता मेहमा के मार्गदर्शन में किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं किशोरी मेले का आयोजन किया गया जिसमें डॉ नूरानी ,डॉ मनीषा भंडारी द्वारा हीमोग्लोबिन की जांच की गई साथ ही हिमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाने हेतु बालिकाओं को समझाइश एवं आयरन फोलिक एसिड की गोली वितरित की गई इस अवसर पर किशोरी मेले का आयोजन कर किशोरी थाली का प्रदर्शन किया गया पर्यवेक्षक श्रीमती वंदना खरे द्वारा किशोरियों को पोषण आधार तत्कालीन भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया एवं प्रथम ,द्वितीय एवं त्रतीय विजेता किशोरियों को नगद पुरस्कार वितरित किए गए।इस अवसर पर पर्यवेक्षक कविता ठाकुर ने किशोरीयो को उत्तम स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी प्रेमलता महिमा द्वारा किशोरियों को खानपान स्वच्छता एवं पोषण संबंधी शपथ दिलाई गई इस अवसर पर पर्यवेक्षक पार्वती मालवीय, नीतू हनवाल, सुनीता सोनकर , रुखसाना शेख उपस्थित थे कार्यक्रम में संदीप वर्मा BPA द्वारा आभार व्यक्त किया गया
किशोरी स्वास्थ्य परीक्षण एवं किशोरी मेले का आयोजन।
658 Views