मुुख्यमंत्री जनकल्याण योजना से जरूरतमंदो को मिल रही है मदद:- गायत्री राजे पवार

626 Views

मुुख्यमंत्री जनकल्याण योजना से जरूरतमंदो को मिल रही है मदद:- गायत्री राजे पवार

देवास। भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना एवं कीर्तन ज्योति फाउण्डेषन के सहयोग से 300 छात्र-छात्राओं को 1500 कापीयों का वितरण किया।

रेल्वे स्टेषन रोड़ नगर निगम मार्केट पर पधारे अतिथियों ने भगवान विष्वकर्मा के चित्र पर माल्र्यापण कर दीप प्रज्जवलित किया। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र के जन्म दिवस पर 51 किलो लड्डू मजदूरों में बांटे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पंवार, कीर्तन ज्योति फाउण्डेषन अध्यक्ष लोकेष विजयवर्गीय, पार्शद मनोज राय, सुनील योगी, कैलाष पटेल, सरल कीर्तन, कैलाषचन्द्र अग्रवाल थे। पधारे अतिथियों का स्वागत रामकली केन, पवन बाई मालवीय, दामोदर जाधव, ने किया। इस अवसर पर विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा की राज्य सरकार ने समाज के कमजोर वर्ग की चिंताओं का हमेषा ख्याल रखा है। कमजोर वर्ग के लोगों को समय-समय पर मदद देने के लिये मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल योजना) तीर्थ दर्षन योजना, म.प्र. भवन अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल, सहित अनेक येाजनाएं लागू की गई है। प्रदेष भर में इसका लाभ पंजीकृत मजदूरों को दिया जा रहा है। तथा मजदूरों के बच्चों का परिक्षा षुल्क नहीं लगेगा। माध्यमिक षिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा प्रदेष की समस्त षासकीय षालाओं में अध्ययनरत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों के बच्चों से परीक्षा व नामांकन षुल्क नहीं लिया जायेगा। प्रदेष सरकार की यह योजना मजदूरों के लिये मिल का पत्थर साबित हो रही है। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाष विजयवर्गीय ने किया व आभार दामोदर जाधव ने माना। उक्त जानकारी मोंटी जाधव ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »