देवास-इंदौर सिटी बस के लिए संभागायुक्त से मिलेगा डेली अपडाउनर्स संघ
देवास। देवास-इंदौर सिटी बस की मांग को लेकर डेली अपडाउनर्स संघ को लगभग आंदोलन करते हुए एक साल पूरा होने को है। हर तरह से आंदोलन करने के बाद भी न तो सत्ता पक्ष कुछ करने के लिए तैयार है और ना ही प्रशासन। कुछ दिनों पूर्व जब देवास एडीएम सूर्यवंशी से फोन पर बात हुई थी तो सितंबर के पहले हफ्ते में बस आने की बात कहीं थी। मगर उनका आश्वासन भी झूठा निकला। इन सब चीजों को देखते हुए डेली अपडाउनर्स संघ ने संभागायुक्त से मिलने का मन बनाया है और सीएमओ को पत्र लिखा है। आने वाले दिनों में आचार सहिता लगने वाली है और सत्तापक्ष नही चाहता कि चुनाव के पहले यहां सिटी बस चले। इन्होंने तो तय कर लिया है कि डेली अपडाउनर्स को कोई सुविधा नही जाए। डेली अपडाउनर्सों ने विघ्रहर्ता श्री गणेश से प्रार्थना की है कि सत्ताधारी पार्टी व प्रशासन को आम लोगों के प्रति सहानुभूति रखने की बुद्धि दे। रविवार को सम्पन्न हुई बैठक में साधना प्रजापति, ललीत भोपाले, इमरान खान, गौरव चैहान, दीपक साक्या, जितेन्द्र, सपना पवार सहित बड़ी संख्या में अपडाउनर्स उपस्थित थे।
इंदौर सिटी बस के लिए संभागायुक्त से मिलेगा डेली अपडाउनर्स संघ
655 Views