मां नर्मदा भक्त मंडल ने सौंपा ज्ञापन
देवास- नर्मदा शुद्धिकरण के अंतर्गत संभाग के पांचों जिले में नर्मदा घाटों पर गणेश विसर्जन हेतु वैकल्पिक कुंड निर्माण किए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय मां नर्मदा भक्त मंडल ने एसडीएम खातेगांव के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।संयोजक उपेंद्र बाबा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट के निर्णय तथा मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुरूप जीवनदायिनी मां नर्मदा में किसी भी प्रकार की मूर्ति विसर्जन ना हो धर्म को मानने वाले लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना ना पहुंचाते हुए नर्मदा घाटों पर वैकल्पिक कुंडों का निर्माण डोल ग्यारस तक कराया जावे। जिससे कि सभी गणेश विसर्जन करने वाले श्रद्धालु उक्त कुंड में ही विसर्जन कर सके। मां नर्मदा की स्वच्छता को बनाने में अखिल भारतीय मां नर्मदा भक्त मंडल के द्वारा सौंपा गया। ज्ञापन के अनुरूप शीघ्र ही कुंडों का निर्माण कराएं। इस अवसर पर कैलाश जाट महेंद्र जाट भगत राम परमानंद नारायण उज्जैनिया अनिल जाट सहित बड़ी संख्या में नर्मदा भक्त उपस्थित थे।