भागवत महापुराण कथा का शुभारंभ
सोहन काग
मनावर – समीपस्थ ग्राम अजंदा में श्री रामदेव बाबा भंडारा समिति एवं क्षत्रिय सीरवी समाज द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा की पावन कथा का शुभारंभ दिनांक 13 सितंबर 2018 को श्रद्धेय दीदी विचित्र रचना (हिमालय की बेटी) द्वारा ग्राम अजंदा मैं किया जा रहा जिसमें आदरणीय दीदी विचित्र रचना के मुखारविंद से श्री मद्भ भगवद् कथा की रस धारा प्रवाहित हो रही है जिसमें हजारों श्रोतागण कर रहे है नित्य भागवत महा पुराण महाकथा का रसपान।इस सात दिवसीय श्रीमद्भगवद्गीता का समापन दिनांक 19 सितंबर 2018 बुधवार को विशाल भंडारे के रूप में किया जाएगा इस महा कथा पुराण में आदरणीय विचित्र रचना दीदी के साथ संगीत मंडली का संचालन श्री हीरालाल जी कोटवाल जाजम खेड़ी द्वारा किया जा रहा है।
कथा का शुभारंभ रामदेव बाबा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर अम्बिका मंदिर कथा पंडाल तक मुख्य यजमान
शंकर मुकाती व् गायत्री मुकाती द्वारा श्री भागवत जी को शिरोधार्य कर कलश यात्रा के रूप में कथा पंडाल तक लाया गया। कथा समय दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक।