सिलाई कामगारों के बीच मनाया हिन्दी दिवस*

712 Views

*सिलाई कामगारों के बीच मनाया हिन्दी दिवस*

#श्रमिकों ने लिया हस्ताक्षर बदलने का संकल्प

इंदौर । नगर के रेडिमेड काम्पलेक्स स्थित एस्टा फैशन द्वारा मातृभाषा उन्नयन संस्थान के साथ मिलकर कर्मचारीयों के बीच हिन्दी दिवस मनाया व हिन्दी हस्ताक्षर बदलो अभियान के तहत हस्ताक्षर बदलने हेतु संकल्प लिया।
हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के उद्देश्य से कार्यरत संस्था मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मृदुल जोशी की उपस्थिती में सिलाई कर्मियों को हिन्दी के प्रति जागरुक किया गया ।
एस्टा फैशन की निदेशिका श्रीमति जोशी ने भी श्रमिकों को हिन्दी का महत्व बताया और डॉ.अर्पण जैन ‘अविचल’ का काव्य संग्रह ‘काव्यपथ’ सभी के भेंट किया।
कारखाने की प्रबंधक भाग्यश्री द्वारा सभी कर्मचारियों से हिन्दी में हस्ताक्षर करने के संकल्प पत्र भरवाए गए । हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाने के इस अभियान पर प्रकाश डालते हुए डॉ. जैन ने सभी से अपने बच्चों को हिन्दी के अनिवार्य शिक्षण हेतु प्रेरित किया। उक्त जानकारी संस्थान के संवादसेतु रोहित त्रिवेदी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »