ग्राम बड़ग्यार के दो बेसहारा बच्चों को मिला आशियाना, जीवन की बदली धारा
*खबर हलचल न्यूज़*
क़ुक्षी ।। महिला एवम बाल विकास विभाग के अन्तर्गत बाल संरक्षण कार्यालय अधिकारियों द्वारा जिला महिला एवम बाल विकास अधिकारी भारती डांगी के निर्देश पर क़ुक्षी विकासखंड के ग्राम बड़ग्यार में एक टूटी फूटी झोपड़ी में निवास कर रहे दो असहाय बालको को महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा संचालित दिव्यांशी बाल गृह (बाल सुधार गृह) सिलकुआ भेज उन्हें आशियाना दिलाया।
ग्राम बड़ग्यार निवासी कुंदन पिता शंकर उम्र 8 वर्ष, एवं रामेश्वर पिता शंकर उम्र 6 वर्ष जिनके पिता मानसिक रोगी एवम लकवाग्रस्त ओर माता मानसिक रोगी है एक झोपड़ी में अभावों में अपना जीवनयापन कर रहे थे। उनकी इस स्थिति पर मनावर की गैर शासकीय संस्था सेव दी चिल्ड्रन द्वारा नजर कर महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचना दी गई सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर महिला एवं बाल विकास अधिकारी भारती डांगी द्वारा बाल संरक्षण अधिकारी बलराम ठाकुर एवम शिवराम मुवेल बाल कल्याण समिति सदस्य ,दिनेश अलावा आउट रिच वर्कर की टीम बनाकर बड़ग्यार भेजा। टीम सदस्यों ने अभावग्रस्त एवम सुविधाहीन जीवनयापन कर रहे उक्त बच्चों को ग्राम वासी नारायण गर्ग एवम लक्ष्मण लछेटा के सहयोग से दिव्यांशी बाल गृह भिजवाया जहाँ उन्हें भविष्य निर्माण में शिक्षण, एवम अन्य सुविधा प्रदान की जाएगी।
उत्कृष्ठ कार्य के लिए क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विभागीय अधिकारियों एवं सहयोगी ग्रामवासियो की प्रशंसा की एवं धन्यवाद दिया।