सीमा के लिए पति ने हरिद्वार से की थी कांवड़ यात्रा
सोनीपत। स्टार एथलीट सीमा पूनिया ने इंडोनेशिया में चल रहे एशियन गेम्स की चक्का फेंक स्पर्धा में कांस्य जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में जबरदस्त खुशी का माहौल है।
सोनीपत के गांव खेवड़ा निवासी सीमा अंतिल पूनिया के पति अंकुश पूनिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, हरिद्वार से पैदल कांवड़ लाकर जो मन्नत मैंने मांगी थी, वो भोले बाबा ने पूरी कर दी है। बुधवार को भी घर हुई भगवान सत्यनारायण की कथा में मेरी धर्मपत्नी सीमा के लिए सभी परिवार वालों ने दुआएं कीं, जिसका फल गुरुवार को इंडोनेशिया में देखने को मिला।
गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता अनुभवी एथलीट सीमा के एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने की इस जीत से सोनीपत के गांव खेवड़ा से लेकर उनकी ससुराल उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सकौती टांडा गांव तक खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सोनीपत स्थित मायके से लेकर मेरठ स्थित ससुराल तक परिजनों को बधाई देने वालों का देर रात तक तांता लगा रहा।