इंदौर टॉक को मिला नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड 2025

इंदौर। देश, प्रान्त और समाज को प्रेरित करने वाले चयनित व्यक्तित्व में इंदौर टॉक मीडिया को रविवार को ख़बर हलचल न्यूज़ द्वारा नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था के आशीष तिवारी एवं अतुल तिवारी ने ग्रहण किया। कार्यक्रम में इंदौर के लोकप्रिय विधायक रमेश मेंदोला, सांसद शंकर लालवानी, नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, पद्मश्री कालूराम बामनिया, इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक कर्दम, लेखक एवं पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कर्त्तव्यस्त अधिकारी रहे प्रवीण कक्कड़, नगर भाजपा उपाध्यक्ष दीप्ति सिंह हाड़ा एवं प्रेस क्लब के महासचिव प्रदीप जोशी एवं सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि इंदौर टॉक मीडिया नेटवर्क इंदौर का पहला और अग्रणी मीडियाटेक नेटवर्क व कंटेंट कंपनी है। “यत्र तत्र सर्वत्र” की भावना के अनुरूप, इंदौर टॉक आज वेब, ऐप और सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर सक्रिय है। नेटवर्क से वर्तमान में 10 लाख से अधिक यूज़र्स जुड़े हैं और यह प्रतिमाह 1 करोड़ से अधिक व्यूज़ जनरेट करता है।
इंदौर टॉक ने वर्तमान में लोगों को व्यूज़ और ट्रेंड के पीछे नहीं भागते हुए, समाज की चेतना और ज़िम्मेदारी के पक्ष में खड़ा होना सिखाया। इंदौर के लिए किए इनके सभी प्रयासों से जन जागरण हो रहा है।
इंदौर टॉक की इस उपलब्धि पर स्वजनों सहित सैंकड़ों लोगों ने शुभकामना प्रेषित कर मनोबल बढ़ाया।