110 Views

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सौंपने पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नोटिस सिर्फ विपक्ष की ध्यान भटकाने वाली रणनीति है। विपक्ष ने धनखड़ पर पक्षपात और ‘पक्षपातपूर्ण कार्यप्रणाली’ का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है। विपक्ष ने दावा किया कि उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष का पक्ष लिया और उनकी आवाज दबा दी।