म्यूनिख । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते दिनों म्यूनिख का दौरा किया, जो वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश की संभावनाओं को सामने लाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ। इस दौरे में कई सार्थक चर्चा, सहयोग के अवसर और नवाचार को बढ़ावा देने के प्रयास हुए।
भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ एक विशेष कार्यक्रम में जर्मनी वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट व टेलीमेडिसिन और टेलीमॉनिटरिंग संगठन Emed4u.com के संस्थापक डॉ. संदीप निमाड़े ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का मंच पर स्वागत किया। उनके साथ कौशल विकास विशेषज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता हरगोविंद राणा भी मौजूद रहे।
डॉ. निमाड़े और श्री राणा ने मुख्यमंत्री के समक्ष जर्मनी में कुशल स्वास्थ्य सेवाकर्मियों की आवश्यकता और इस क्षेत्र में भारत की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मध्यप्रदेश के युवा इस कमी को कैसे पूरा कर सकते है।
डॉ. निमाड़े ने मध्य प्रदेश में बहुउद्देश्यीय भाषा और कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की योजना पर प्रकाश डाला। ये केंद्र नर्सिंग, रोगी परिचारक, और अन्य स्वास्थ्य सेवा भूमिकाओं के लिए प्रशिक्षित पेशेवर तैयार करेंगे। ये केंद्र जर्मनी स्थित कौशल विकास इकाइयों के सहयोग से संचालित होंगे।
मुख्यमंत्री यादव ने जर्मनी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की विशेषज्ञता का उपयोग कर मध्य प्रदेश में स्ट्रोक और मिर्गी जैसे विशेष स्वास्थ्य सेवा विभाग स्थापित करने की योजना पर चर्चा की। उन्होंने अगले पांच वर्षों में चिकित्सा शिक्षा का विस्तार कर हजारों मेडिकल स्नातक तैयार करने और मध्य प्रदेश को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्टता का केंद्र बनाने की अपनी दृष्टि साझा की।
मुख्यमंत्री ने डॉ. निमाड़े, श्री राणा, और श्री इन्गो श्मिट्ज़ को इस कौशल विकास कार्यक्रम के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।