इन्दौर। सुप्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ एवं चाचा नेहरू अनुसंधान केंद्र, इन्दौर के पूर्व निदेशक रहे डॉ. विजय सिंह का 84 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन सोमवार शाम निजी अस्पताल में हो गया।
आप सुप्रसिद्ध साहित्यकार, तुलनात्मक भाषा अध्ययन शाल, देअविवि की पूर्व प्राचार्य व श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति की साहित्य मंत्री डॉ. पद्मा सिंह के पति हैं।
डॉ. सिंह की अंतिम यात्रा मंगलवार 22 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे निज निवास 108 टेलीफ़ोन नगर एक्सटेंशन, इंदौर म.प्र.(कनाड़िया रोड, पैरामाउंट बिल्डिंग के सामने वाली गली) से तिलकनगर मुक्तिधाम से निकलेगी।
परिवार में दो बेटियाँ डॉ. अपर्णा सिंह व डॉ. तृप्ति सिंह एवं दामाद डॉ. कुलदीपसिंह तथा डॉ. नगेन्द्रसिंह चौहान हैं।
डॉ. सिंह ख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ रहे हैं। साथ ही, सुधि साहित्य रसिक रहे हैं। डॉ. सिंह के निधन पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान, इन्दौर प्रेस क्लब, श्री मध्यभारत हिंदी साहित्य समिति ने शोक व्यक्त किया।