स्काउट एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कुक्षी के वर्मा सम्मानित

215 Views

कुक्षी क्षेत्र और अध्यापक वर्ग में हर्ष

कुक्षी । नगर के शिक्षक श्री भूपेन्द्र वर्मा को नेशन बिल्डिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। श्री वर्मा की इस उपलब्धि पर शिक्षक वर्ग गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
रोटरी क्लब ऑफ़ धार सेंट्रल (आर आई डी -3040) की रोटरी गवर्नर अधिकारिक यात्रा धार में गरिमामय समारोह में संपन्न हुई। इस भव्य समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन अनीश मलिक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 20 24-25 एवं विशेष अतिथि रोट. सुशील मल्होत्रा, संजीव गुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक पदेन अध्यक्ष रोट. अरुण वर्मा संस्था के अध्यक्ष डॉ. मनीष कुमार सिंह एवं मानद रोट.सचिव वी.के.सिह, सुभाष यादव राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नालछा के द्वारा स्काउट एंव शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु भूपेंद्र वर्मा प्रा.शि.को नेशन बिल्डर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वर्मा के सम्मानित होने पर आर.के.सिन्हा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कुक्षी, नरेन्द्र सिरवी प्राचार्य शा.क.उ.मा.वी.कुक्षी, मनोज साधु प्राचार्य हाईस्कूल बडग्यार, एस.के.डाबर बी.आर.सी.कुक्षी, मुकेश पाटीदार बी.ए.सी., जितेन्द्र दुबे, हिरा सिंह मुझालदा जनशिक्षक कुक्षी, पंडित मनोहर मंडलोई संरक्षक युवा मंच कुक्षी, डॉ. निर्मल पाटीदार समाज सेवी, एडवोकेट राजेंद्र गुप्ता, चंचल सेन, विनय खामगांवकर, अनिल पांडे, मयंक वर्मा, ज़ाकिर खान, पीटीआई कुक्षी, जगदीश गुप्ता एवं समस्त इष्ट मित्रों द्वारा बधाई दी गई।

Translate »