नईदिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) देश की सुरक्षा बलों के लिए हाइपरसोनिक मिसाइलें विकसित कर रहा है। इसके साथ ही, भारतीय सेना लंबी दूरी की क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलें जैसे 2,000 किलोमीटर की रेंज वाली निर्भय और 400 किलोमीटर की रेंज वाली प्रलय मिसाइलों को शामिल करने की तैयारी कर रही है। भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट के महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल ए कुमार ने बताया कि सेना लंबी दूरी की रॉकेट प्रणाली पर भी काम कर रही है और स्वदेशी पिनाका रॉकेट की रेंज को 300 किलोमीटर तक बढ़ाने की योजना है।
मिसाइल प्रोग्राम के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, ‘DRDO की ओर से हाइपरसोनिक मिसाइलों पर भी काम जारी है। हमारा मिसाइल कार्यक्रम सही गति से आगे बढ़ रहा है।’
लेफ्टिनेंट जनरल कुमार ने गोला-बारूद की सटीकता और मारक क्षमता बढ़ाने के लिए हो रहे सुधारों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सेना लगातार निजी और सरकारी क्षेत्रों के साथ मिलकर सेंसर फ्यूज्ड म्यूनिशन (SFM), रैमजेट का उपयोग करके विस्तारित रेंज गोला-बारूद और कोर्स करेक्टेबल फ्यूज (CCF) विकसित कर रही है। इसके अलावा, सटीकता को और बढ़ाने के लिए लोइटर म्यूनिशन, स्वार्म ड्रोन और रनवे इंडिपेंडेंट RPAS जैसे अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद की जा रही है।
भारत कर रहा हाइपरसोनिक मिसाइल तैयार,धुआं-धुआं हो जाएंगे देश के दुश्मन
143 Views