चीन की नई परमाणु सबमरीन समुद्र में डूबी, अमेरिका का बड़ा दावा

256 Views

वाशिंगटन। चीन की न्यूक्लियर एनर्जी से चलने वाली अटैक सबमरीन इस साल की शुरुआत में डूब गई, अमेरिका ने ये दावा किया है।  रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के एक वरिष्‍ठ रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बीजिंग के लिए यह बेहद शर्मिंदगी की बात है कि उसकी लेटेस्‍ट सबमरीन डूब गई, जिसे लेकर बड़े-बड़े दावे चीन की ओर से किये जा रहे थे। हालांकि, चीन की ओर से पनडुब्बी के डूबने की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अमेरिकी रिपोर्ट में अगर सच्‍चाई है, तो यह राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के लिए चिंता का बात है, जो चीनी सेना को और शक्तिशाली बनाने में जुटे हुए हैं।

चीन ने पनडुब्बी डूबने की घटना पर कहा…
चीन के पास पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है, जिसमें 370 से अधिक जहाज हैं, और इसने परमाणु-सशस्त्र पनडुब्बियों की एक न्‍यू जेनरेशन को बनाना शुरू कर दिया है. नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि चीन की नई प्रथम श्रेणी की परमाणु ऊर्जा से चलने वाली हमलावर पनडुब्बी मई और जून के बीच एक घाट के पास डूब गई। लेकिन वाशिंगटन में एक चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास इस विषय में कोई जानकारी नहीं है। चीनी अधिकारी ने कहा, ‘आपने जिस घटना का जिक्र किया, उससे हम परिचित नहीं हैं’ फिलहाल हमारे पार देने के लिए इस विषय में कोई जानकारी नहीं है।’ अधिकारी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस कारण से डूबी या उस समय इसमें परमाणु ईंधन था या नहीं।’

Translate »