कुक्षी गणेश मंदिर की नई कार्यकारिणी गठित

257 Views

किराड़े अध्यक्ष, तांतेड़ बने सचिव

कुक्षी। गणेश मंदिर की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष मुकाम सिंह किराड़े, सचिव सुरेश तांतेड़ जैन, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, सहसचिव रितेश पटेल, कोषाध्यक्ष नानूराम पाटीदार व सह कोषाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा को बनाया गया।
मंदिर में हुई बैठक में तय हुआ कि गणेशोत्सव समिति वर्ष 2024 के लिए दिलीप सिंह परिहार प्रभारी व अनिल वर्मा सह प्रभारी रहेंगे।

बैठक में संतोष चौखंडे, मनीष सेन, मनीष भावसार, संजय मारुति, दीपक नामदेव, लोकेश चौहान, गौरव धाड़ीवाल, शंकर बर्फा, जगदीश वर्मा, चैनसिंह, सचिन ठक्कर, राजू डूंगरवाल आदि सदस्य मौजूद रहें।

Translate »