कलेक्टर ने साँची दुग्ध प्लांट और पेट्रोलियम डिपो का निरीक्षण किया

142 Views

भोपाल। कलेक्टर ने दुग्ध परिवहन की व्यवस्था संबंधी निर्देश दिये । उन्होंने कहाँ की जिला प्रशासन ने साँची दुग्ध वितरकों से बात की जिस पर शहरी क्षेत्र में तय वाहनो के साथ दुग्ध आपूर्ति सुनिश्चित कराने 500 साँची मिल्क पार्लर विक्रेता भी स्वयं के वाहनो से दुग्ध का परिवहन करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में दुग्ध परिवहन के लिये नगरीय निकायों के वाहनो का उपयोग किए जाने निर्देश नगरीय निकायों को दिये है। जिस तरह से कल के दिन को लेकर अफवाहें चल रही थी कि पेट्रोल डीजल खत्म हो जाएगा। लोगों को दूध नहीं मिलेगा । उन सब अफवाहों पर विराम लगाते हुए कलेक्टर भोपाल खुद मोर्चा संभाले हुए हैं । और भोपाल के सभी पेट्रोल टैंक पर पेट्रोल डीजल पहुंच रहा है। साथ ही भोपाल में दूध की सप्लाई में भी किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Translate »