कुक्षी एसडीएम ने ख़बर हलचल न्यूज़ के ‘उँगली पर सजाएँगे लोकतंत्र अभियान’ को बताया सराहनीय

372 Views

अपने मताधिकार का उपयोग करें और मतदान अवश्य करें- श्री खतेड़िया

कुक्षी। लोकतंत्र के महोत्सव में अपनी भूमिका निभाने के लिए मतदान आवश्यक अंग है। मतदाता जागरुकता के लिए ख़बर हलचल न्यूज़ द्वारा ‘उँगली पर सजाएँगे लोकतंत्र’ अभियान संचालित किया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत कुक्षी अनुविभागीय अधिकारी श्री आर. सी. खतेड़िया ने आम जन से अपील करते हुए कहा कि ‘मतदान केन्द्र पर जाकर विधिक रूप से अपने मतदान का उपयोग करें, इस लोकतंत्र में अपनी भी आहुति देकर अपने आप को प्रमाणिक करें।
श्री खतेड़िया द्वारा ख़बर हलचल न्यूज़ द्वारा संचालित ‘उँगली पर सजाएँगे लोकतंत्र’ अभियान की तारीफ़ करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की गई।
इस अवसर पर प्रबंध संपादक सुरेश जैन, जयेश आदि मौजूद रहे। वर्तमान में नगर के चौराहों व अन्य स्थानों पर मतदाता जागरुकता के लिए ख़बर हलचल द्वारा होर्डिंग-बैनर लगाए गए हैं। साथ ही मतदाता जागरुकता के लिए संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे है। अभियान से मतदाता जागरुकता के साथ मतदान का प्रतिशत बढ़ाना उद्देश्य है।

Translate »