सिलकुआँ-कुक्षी राजमार्ग से अवैध माँस-मटन की दुकानें हटाने के लिए ग्रामवासी और कुक्षी जैन समाज ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

1,014 Views

कुक्षी। राजमार्ग पर अवैध रूप से माँस-मटन की दुकानें और पोल्ट्री फ़ार्म संचालित हो रहे हैं। सिलकुआँ-कुक्षी मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से संचालित हो रहे माँस, मटन व पोल्ट्री फ़ार्म जो अति प्राचीन सीतला माता मंदिर के पास तथा खंडवा बड़ौदा मुख्य मार्ग पर आगे जैन मंदिर भी स्थित है वहाँ संचालित हो रहे हैं। उक्त माँस, मटन व पोल्ट्री फ़ार्म के अवशेष मुख्य मार्ग एवं मंदिर के आस पास बिखरे पड़े रहते हैं, जिससे ग्राम के समस्त हिन्दू समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचती है। और हमेशा तनाव की स्थिती बनी रहती है।
ज्ञापन में उल्लेखित है कि ग्राम में संचालित इन दुकानों में 2-3 व्यक्ति ही ग्राम पंचायत के निवासी हैं, बाकी बाहरी व्यक्ति आकर संचालित कर रहे हैं।

ज्ञापनकर्ताओं का कहना है कि उक्त संबंध में कई बार स्थानीय ग्राम पंचायत व उच्च अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया जा चुका है। किन्तु कोई कार्यवाही नहीं होती, जिससे ग्रामवासियों में नाराज़गी है।
ज्ञापन देने में रामेश्वर पाटीदार, सुरेश जैन, अनिल जैन साहेब, अशोक सेकेट्री, सुरेश तांतेड़, दिलीप जैन कीर्तिमेटलआदि मौजूद रहे।

इन दुकानों से है आपत्ति:

  1. मुस्कान चिकन सेंटर अहमद
  2. मोहमद ट्रेडर्स मुर्गी फ़ार्म जाकिर कुरेशी
  3. आफ़िया चिकन शॉप तनवीर मनिहार
  4. संजरी एंड कबीर पोल्ट्री फ़ार्म आरिफ मकरानी
  5. चिकन सेंटर मुफित
  6. तनवीर मटन शॉप जाकिर कुरेशी
  7. रफीक चिकन सेंटर
  8. विरिद चिकन सेंटर
  9. मोहम्मद चिकन सेंटर
  10. तवक्कल चिकन सेंटर
  11. बादशाह बाबा चिकन सेंटर
  12. अली मंसूरी
  13. संजरी चिकन सप्लायर
Translate »