गौरव दुग्गड
चापडा। जियो और जिने दो का अमर संदेश देकर अहिंसा का पाठ सम्पूर्ण विश्व को पढ़ाने वाले जैन जगत के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याणक दिवस जैन श्री संघ चापडा के तत्वाधान मे 14 अप्रैल गुरुवार को हर्षाेल्लास एवं भक्ति भावना के साथ भव्यतम रूप से मनाया जायेगा। प्रतिवर्ष अनुसार महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में प्रातः में प्रभात फेरी चल समारोह का आयोजन किया जाएगा, चल समारोह बागली रोड स्थित जैन मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः जैन मंदिर जी पर समाप्त होगा।।
चल समारोह के पश्चात समग्र जैन समाज द्वारा भगवान श्री महावीर की पूजा अर्चना किया जाएगा वहीं दूसरी ओर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक की खुशी को सबके साथ बांटते हुए नगर भोज का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें संपूर्ण नगर का भोजन नगर वासियों को गौतम प्रसादी के रूप में कराया जाएगा, इस संपूर्ण आयोजन को संतोष जैन बरडिया परिवार व् स्वतंत्र कुमार जैन चिप्पड़ परिवार द्वारा अपने पूर्वजो की स्म्रति मे किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिये जैन श्री संघ चापडा, जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप चापडा, जैन अलर्ट ग्रुप ऑफ इंडिया चापडा, ऋणमुक्तेश्वेर मंदिर समिति, व्यापारी एसोसिएशन चापडा, कावड यात्रा सेवा समिति चापडा व् अन्य सामाजिक संस्थाओ द्वारा विशाल पैमाने पर तैयारियॉं की जा रही है।
भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक के इस उत्सव को सफलतापूर्वक मनाने हेतु विभिन्न संस्थाओ के सदस्यो द्वारा घर घर जाकर निमंत्रण दिया।।।
नगर भोज का आयोजन बागली रोड स्थित ऋणमुक्तेश्वेर महादेव मंदिर पर रखा गया हे।।