813 Views
हरदा
टिमरनी ब्लाक के ग्राम छिदगांव में रेतमाफ़ियाओ ने युवक की ली जान।देर रात्रि अवैध रूप से गंजाल से रेत परिवहन करके ला रही ट्रेक्टर ट्राली पलटी जिसने युवक की ली जान।मृतक गौरव धुर्वे पिता मनोहर सिंह उम्र 16वर्ष की हुई मौत।पुलिस मर्ग कायमी कर रही।परिजनों को सुबह घटना की जानकारी मिली।ट्रेक्टर मालिक मृतक को रात में हॉस्पिटल छोड़ भाग गए।
गुस्साए ग्रामीण परिजन धरने पर बैठे।
प्रशासन ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दे धरना खत्म कराया शव का पीएम करा अंतिम संस्कार के लिए भेजा,पुलिस ने आरोपी बबलू जाट निवासी ग्राम डेठी को कब्जे में लिया।