महेंद्र सिंह धोनी का ‘नया अवतार’, सिंगर बनकर गाया दिल छू लेने वाला 43 बरस पुराना गीत

528 Views

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी का व्यक्तित्व बहुआयामी है। उन्होंने मैदान के भीतर और मैदान के बाहर जितनी सुर्खियां बटोरी हैं, वैसी सुर्खियां आज तक किसी भी विकेटकीपर ने नहीं बटोरी। हाल ही सोशल मीडिया में उनके द्वारा गाया गया 43 साल पुराना गीत चर्चा में है। सिंगर के रूप में धोनी का यह नया अवतार दुनिया के सामने आया है।
9 जुलाई को इंग्लैंड में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 रनों से मैच हारने के बाद कभी भी धोनी प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेलते नजर नहीं आए बल्कि मैदान से दूर रहकर वे अपने शौक पूरे कर रहे हैं।

विश्व कप के ठीक बाद भारत को वेस्टइंडीज दौरे पर जाना था लेकिन धोनी ने अवकाश ले लिया और वे पहुंच गए जम्मू कश्मीर। वहां उन्होंने टेरिटोरियल आर्मी के साथ 15 दिन की ट्रेनिंग की।

ट्रेनिंग से आने के बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के साथ घरेलू सीरीज से भी खुद को दूर रखा। इसी बीच अटकलें तेज हो गईं कि धोनी संन्यास लेने का मन पक्का कर चुके हैं लेकिन तभी उन्होंने कहा कि वे जनवरी 2020 में अपने प्लान के खुलासे की घोषणा करेंगे।

टीम इंडिया को आईसीसी के 3 मेजर खिताब (टी20 विश्व कप, आईसीसी विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी) दिलाने वाले एमएस धोनी को फिलहाल भारतीय टीम से कोई सरोकार नहीं है, वे तो अपनी मस्ती में डूबे हैं और दिल में जो भी आता है वह चीज कर रहे हैं। करीबी दोस्तों के साथ वे कभी गोल्फ कोर्स पहुंच जाते हैं तो कभी राइड के शौक को पूरा करते हैं। इसके अलावा वे परिवार को भी खूब वक्त दे रहे हैं।

धोनी के फैंस ने उन्हें नए अवतार में देखा। कभी भी सार्वजनिक स्थान पर गीत नहीं गाने वाले धोनी ने बकायदा एक 43 साल पुराना गीत गाया। उनके गीत का ये वीडियो वायरल हो गया।

Translate »