नाजिया रहमान ,खबर हलचल न्यूज़ भोपाल
पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापक संघ मप्र अपनी शीघ्र नियुक्ति के लिए दि 24 नवंबर से अंबेडकर नगर (महूँ) से भोपाल तक पैदल ” संविधान रक्षा यात्रा” कर रहे है। जो आन 30 नवंबर 2019 शनिवार को 2 बजे कुलखेड़ी से बैरागढ होते हुये भोपाल कुछ कर रही है।जिसमें सभी चयनित अपने सह परिवार के साथ पहुँच रहे है इसमें लगभग 5000 लोगों की इस विशाल यात्रा नियुक्ति आदेश जारी होने तक भोपाल में ही अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे जब तक इनका अधिकार इन्हें प्राप्त नही हो जाता।
ज्ञातव्य हो की ये चयनित शिक्षा विद विगत लंबे अर्से से चयनित होने के बावजूद नियुक्ति के लिए संघर्ष रत है लेकिन शासन प्रसाशन के किसी भी जवाबदार मुख बधिरों को इनकी आवाज सुनायी नही दे रही।
इसलिये इन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पदचिन्हों को आत्मसात कर आंदोलन को अपना अधिकार बनाया जिसका नाम संविधान रक्षा यात्रा नाम दिया है।
ये आंदोलन स्थल का अंतिम पड़ाव स्थल भोपाल बैरागढ व चिरायु अस्पताल के बीच इन्दौर रोड भोपाल में रहेगा जहा से सत्ताधीशों को ये योग्यता प्रमाणित चयनित सहायक प्राध्यापक अपनी आवाज बुलंद कर जवाबदारों को उनके दायित्वो का बोध करवाएंगे।