हरदा(खबर हलचल न्यूज एमपी)
हरदा के रहटगांव वन परिक्षेत्र में सागौन की बेशकीमति लकड़ी की तस्करी की जा रही है. माफिया लगातार सक्रिय है. तस्करों को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम यहां गयी थी. माफिया के लोगों ने टीम पर हमला कर दिया.इसमें बड़वानी सर्किल में पदस्थ माखनलाल कचनारे और डोमरा बीट के वनरक्षक गौरीशंकर कुशवाह घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया है. माखनलाल कचनारे की स्थिति गम्भीर बनी हुई है.
आरोपी सागौन की जो लकड़ी ले जा रहे थे, वो जंगल से चोरी की गई थी. रहटगांव वन परिक्षेत्र की डोमरा बीट में सरकारी कूप कटाई की लकड़ी कटकर जंगल में रखी हुई थी, आरोपी उसे ही उठाकर भागे थे.
क्या हुई कार्रवाई
वनरक्षक माखनलाल कचनारे की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 353 और 34 में प्रकरण दर्ज किया गया है. एक आरोपी प्रदीप राठौर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक वाहन और 21 नग सागौन लकड़ी के लट्ठे जब्त किए गए हैं.