अगर आपको भी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक (TikTok) पर वीडियो बनाने का शौक है सावधान हो जाइए। TikTok पर वीडियो वायरल करने के शौक ने दो युवकों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। युवाओं को रिवॉल्वर के साथ वीडियो बनाने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट ने दोनों युवकों को पुलिस रिमांड पर सौंपा है। मल्हारगढ़ पुलिस के अनुसार महू-नीमच राजमार्ग पर दो युवकों ने मोटरसाइकल पर पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो बनाया और उसे TikTok ऐप पर डाल दिया था। पुलिस ने वीडियो देखा और उसके बाद वीडियो में दिखी जगह चिन्हित की तो वह महू-नीमच राजमार्ग पर ही सूंठोद के पास की निकली।
पुलिस ने आरोपियों की पहचान कन्हैया और राहुल के रूप में की। पुलिस को कन्हैया के पास से 32 बोर की पिस्टल, एक कारतूस मिली, जबकि राहुल की जेब से दो कारतूस और एक मोटरसाइकल बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
TikTok पर वीडियो बनाने के शौक ने पहुंचाया जेल
468 Views