मंत्रियों-विधायकों पर झूठे आरोपों के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा

600 Views

(सोहन काग अजन्दा)

मनावर । बीते दिनों धार आबकारी के सहायक आयुक्त के सोशल मीडिया पर तथाकथित हुए ऑडियो वायरल में प्रदेश के मंत्री व विधायको के झूठे तरीके से लिये गए नामो को लेकर जिले के कांग्रेसियो में रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर बुधवार को जिला किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश पंवार के नेतृत्व में जिलेभर के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऑडियो वायरल करने संबंधी जांच कर अपराधी पर प्रकरण दर्ज करने संबंधी ज्ञापन पुलिस अधीक्षक महोदय को कार्यालय पर ज्ञापन सौपा।ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की सोशल मीडिया पर जिले के वन मंत्री श्री उमंग सिंघार, बदनावर विधायक श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव व विधायक हीरालाल अलावा पर शराब ठेकेदारो से पैसे के लेनदेन का झूठा ऑडियो वायरल किया गया है। जो की घोर आपत्तिजनक होकर पूरी तरह से असत्य है। साथ ही यह आपत्तिजनक ऑडियो जनप्रतिनिधियों की छवि को धूमिल करने की साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है। जिले भर के कांग्रेसियो ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग की की उक्त पूरे ऑडियो मामले की तत्काल निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर त्वरित प्रकरण दर्ज करें।ज्ञापन के दौरान जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पंवार, पिछड़ा वर्ग जिला कांग्रेस अध्यक्ष विनोद डोंगले, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा पद्दमा निनामा, जिला प्रवक्ता अजय ठाकुर, आदिवासी विकास परिषद के मलखान पटेल, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि अशोक मांझी, बाग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित झंवर, गंधवानी अध्यक्ष सतपाल बरनाला, किसान कांग्रेस के आशिक खान, संजय पंवार, मनावर के वरिष्ठ ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री ओम सोलंकी, महेंद्र बर्फा हरीश खंडेलवाल, सलाम पठान, संदीप अग्रवाल,नेपाल मंडलोई, विजय पंडित सहित सैकड़ों कांग्रेसिजन उपस्थित थे।

Translate »