मोन जुलूस निकालकर एसडीएम को सोपा ज्ञापन
दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
2 दिनों में कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
बदनावर – कल बदनावर में हुई घटना को लेकर आज माली समाज के साथ ही नगर के सभी समाजजनो ने नागेश्वर से मोन रैली निकालकर बस स्टैंड पर एसडीएम नेहा शाहू को ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया गया कि माथुर कालोनी की रपट पर एक 10 वर्षिय बालक सायकिल सहीद बह गया था जिसे बलवंती नदी से निकालकर सरकारी अस्पताल पहुचाया था तबतक बच्चे की सांसे चल रही थी किंतु डाक्टर मौजूद नहीं होने के कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया यदि समय पर डॉक्टर मिल जाता तो बच्चे को बचाया जा सकता था
उक्त ड्यूटी सोनाली बिलोनिया खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए व रपट की जगह पुलिया बनाई जाए
यदि 2दिनों में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो मजबूरन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ज्ञापन का वाचन सन्तोष चौहान ने किया