स्कूली वेन गड्डे में फसी बड़ा हादसा टला
थोड़ी देर हो जाती तो वेन नदी में जा गिरती
राहगीर ने गाड़ी पर लटककर वेन को पलटने से बचाया
बदनावर – द डिजायर किड्स स्कूल बिरमावल की स्कूली वेन बच्चों को स्कूल से लेकर करणपुरा छोड़ने जा रही थी तभी उकालापाडा और करणपुरा के बीच एक गड्डे में फस गई और नदी में पलटी खाने वाली ही थी कि उधर से गुजर रहे भोलाराम पटेल गाड़ी पर लटक गए और जोर जोर से आवाज लगाई जिस पर समीप ही चल रहे राम रसोड़ा ( भंडारा ) से ग्रामीण ने पहुच कर बच्चों को गाड़ी से निकला और धक्का देकर गाड़ी को बाहर निकाला यदि कुछ देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा उकालापाडा से करणपुरा तक सीमेंट कांक्रीट मार्ग बनाया था और एक जगह पानी निकासी के लिये पाइप डालने के लिए जगह छोड़ दी गई थी लेकिन आज तक वहा पाइप तो ठीक रिपेयर भी नही किया गया जिसके चलते वहाँ पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं और ये हादसा हो गया
गौरतलब है कि कल भी बदनावर में रपट पर बहने से एक बालक की मौत हो गई थी
ग्रामीणों ने सिग्रह ही मार्ग दूरस्थ करने की मांग की है