विश्व आदिवासी दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज विशाल चल समारोह निकला…

841 Views

विश्व आदिवासी दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज विशाल चल समारोह निकला

चल समारोह में महाराष्ट्र का नृत्य दल आकर्षक का केंद रहा

राजेश चौहान
“””””””””””””””””
बदनावर – आज बदनावर नगर में जयस के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत विशाल चल समारोह निकाला गया जो शासकीय नन्दराम चोपड़ा विद्यालय से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मंडी प्रागण में पहुचा जहा पर अतिथियों द्वारा विशाल जन समूह को सम्बोधित किया नगर मैं चल समारोह का जगह जगहों पर स्वागत किया गया चल समारोह में अतिथि के रूप में जयस संस्थापक विक्रम अछालीया, जयस नारी शक्ति संगीता चौहान ,एवम गुजरात ,राजस्थान , महाराष्ट्र जयस प्रवक्ता ,अतिथि के रूप में मौजूद थे चल समारोह मे महाराष्ट्र से आया नृत्य दल आकर्षक का केंद्र रहा इस कार्यक्रम में प्रदेश के साथ अन्य कई प्रदेशों के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे वही चल समारोह में आदिवासी गायक गुजरात के अर्जुन हटिला ,झबुआ के रंगीला भील ठाकुर ,बदनावर ग्रामीण कलाकार जया मुनिया,नीलेश गामड विकास मुनिया नेआदिवासी गाने से ग्रामीणों का मन मग्न कर दिया जयस बदनावर द्वारा अतिथियों का साफा पहनाकर व आदिवासी क्रन्तिकारियो के चित्र स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विक्रम सोलंकी , राजेश मुनिया ,सिवा गिरवाल , दिलीप बागड़ , धीरज मंडलोई , अशोक भाभर , राधेश्याम मंडलोई आदि का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन हेमलता कटारे ने किया और आभार भेरूलाल वसुनिया ने मन

Translate »