राजा निकलेंगे शाही पालकी में
दसई/ धार .सावन मास के तीसरे सोमवार को 5 अगस्त के दिन बाबा राम रामेश्वर शाही पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण को निकलेंगे । इस दौरान भव्य शोभायात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी । आयोजन के लिए नगर में जगह-जगह झंडे तोरण लगाए गए हैं । हाट बाजार का दिन होने के कारण विशेष भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।
7 वर्षों से निकाली जा रही पालकी यात्रा क्षेत्र में लोगों के दिलो-दिमाग में रच बस गई है। व्यवस्था भी कुछ खास होने के कारण दूरदराज से लोग डोले के दर्शन को दसई आते हैं । सुबह विद्वान पंडितों द्वारा भगवान राम रामेश्वर का अभिषेक किया जाएगा । इसके बाद भव्य श्रंगार होगा । पालकी यात्रा मंदिर परिसर से सुबह 9:00 बजे आरंभ होगी। तेजाजी चौक, नया बाजार, हरदेव लाला चौराहा, नीम चौक से नगर भ्रमण करते हुए डोला शाम को मंदिर परिसर पहुंचेगा जहां आरती के बाद यात्रा की पूर्णाहुति होगी। सोमवार को हाट बाजार लगने के कारण डोले में आसपास के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे । डोले का विभिन्न संगठनों द्वारा अपने-अपने तरीकों से स्वागत किया जाएगा।
राजा निकलेंगे शाही पालकी में…
581 Views