कोटेश्वर तीर्थ पर एक लाख पच्चीस हजार रुद्राक्ष से बने 25 फीट ऊंचे शिवलिंग का होगा महा रुद्राभिषेक
भागवत कथा का भी होगा आयोजन
बदनावर – श्रावण मास का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कोटेश्वर महादेव में व्रन्दावन के सन्त ज्योतिष सम्राट विष्णुकांत जी महाराज के सानिध्य में रुद्राक्ष समिति द्वारा 5 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित होगा। आयोजन में 1लाख 25 हजार रुद्राक्ष से बने 25 फिट ऊँचे शिवलिंग पर सुबह 7 बजे से अति महारुद्र अभिषेक एवम 1 बजे से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होगा।
आयोजन को लेकर भव्य रूप से तैयारियां की जारही है। कोद एवं आसपास स्थित गांवों के 200 युवकों द्वारा संपूर्ण कार्यभार अपने हाथों में ले रखा है। कथा भव्य पांडाल एवम भोजनशाला का निर्माणअस्थाई वाटरप्रूफ टेंट के द्वारा किया गया है।आयोजन में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ धार रतलाम,झाबुआ,अलीराजपुर, बडवानी एवम इंदौर में भी आमंत्रण दिए गए है। इस भव्य धार्मिक आयोजन में जिले की प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, मंत्री गण उमंग सिंघार, हनी बघेल, विधायक राजवर्धन सिंह दत्तिगाव, प्रताप ग्रेवाल, चेतन्य काश्यप, नीना वर्मा, डॉ हीरालाल अलावा, पाचीलाल मेडा, मुकेश पटेल, कलावती भूरिया, मालसिंह मेडा, पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा, सांसद छतर सिह दरबार, जी एस डामोर, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया, रंजना बघेल,पूर्व विधायक भवँर सिंह शेखावत सहित उद्योगपतियों व्यवसाई एवं सभी प्रबुद्ध जन एवं भामाशाह को आमंत्रित किया गया है। आयोजन स्थल पूरी तरह सुसज्जित किया जा रहा है।