सरस्वती शिशु मंदिर टिमरनी के बच्चे प्रकृति का अध्ययन करने खरगोन रवाना
हरदा
टिमरनी/-भारत सरकार के विज्ञान प्रसार_ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा स्कूली बच्चों के लिए प्रकृति अध्ययन गतिविधि चार दिवसीय कैंप .1 अगस्त से 4 अगस्त 2019 तक जवाहर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बोरावा जिला_ खरगोन में रखा गया है l जिसमें हिस्सा लेने टिमरनी सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा दसवीं एवं ग्यारहवीं के 8 बच्चे आज खरगोन के लिए रवाना हुए l वहां पहुंचकर ये विद्यार्थी जैव विविधता संबंधी गतिविधियां करके प्रकृति को नजदीक से जानने और समझने का प्रयत्न करेंगे l कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को विद्यालय के सचिव विवेक भुस्कुटे कोषाध्यक्ष शीतल जैन प्राचार्य विनोद बोरसे, संजय अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी
सरस्वती शिशु मंदिर टिमरनी के बच्चे प्रकृति का अध्ययन करने खरगोन रवाना।
636 Views