सरस्वती शिशु मंदिर टिमरनी के बच्चे प्रकृति का अध्ययन करने खरगोन रवाना।

636 Views

सरस्वती शिशु मंदिर टिमरनी के बच्चे प्रकृति का अध्ययन करने खरगोन रवाना
हरदा
टिमरनी/-भारत सरकार के विज्ञान प्रसार_ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से साइंस सेंटर ग्वालियर मध्य प्रदेश द्वारा स्कूली बच्चों के लिए प्रकृति अध्ययन गतिविधि चार दिवसीय कैंप .1 अगस्त से 4 अगस्त 2019 तक जवाहर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बोरावा जिला_ खरगोन में रखा गया है l जिसमें हिस्सा लेने टिमरनी सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा दसवीं एवं ग्यारहवीं के 8 बच्चे आज खरगोन के लिए रवाना हुए l वहां पहुंचकर ये विद्यार्थी जैव विविधता संबंधी गतिविधियां करके प्रकृति को नजदीक से जानने और समझने का प्रयत्न करेंगे l कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को विद्यालय के सचिव विवेक भुस्कुटे कोषाध्यक्ष शीतल जैन प्राचार्य विनोद बोरसे, संजय अग्रवाल एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी

Translate »