पातालपानी झरना आया शबाब पर… पर्यटकों की उमड़ी भीड़।

836 Views

पातालपानी झरना आया शबाब पर…
इंदौर। शहर से कुछ किमीटर की दूरी पर स्थित प्राकृतिक क्षेत्र पातालपानी की छटा देखने लायक हो गई है। विगत तीन दिनों से हो रही बारिश ने सभी नदी नालों के साथ झरने भी उफान पर ला दिए है। महू से सटा हुआ पातालपानी में भी तेज बारिश का असर देखने को मिला है। झरना भी जमकर बहने लगा है। शनिवार से ही पर्यटकों की भारी भीड पातालपानी में बारिश का नजारा और झरने का आनंद लेने के लिए उमडना शुरु हो गई। प्राकतिक झरने का अनुपम नजारा पातालपानी के झरने में नजर आ रहा है।

Translate »