धार जिले में प्रारंभ हुआ हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जनसमर्थन अभियान

541 Views

धार जिले में प्रारंभ हुआ हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जनसमर्थन अभियान

धार । मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने की मांग को लेकर चलाए जा रहे जनसमर्थन अभियान का आरंभ मध्यप्रदेश के धार जिले में हुआ।
7 अप्रैल को संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ द्वारा जिले की समस्त तहसील में जा कर संस्थान के प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए समर्थन पत्र सौंप दिए, धार जिले के धार नगर से कपिल तिवारी, धामनोद से जितेंद्र चौहान, धरमपुरी से रविन्द्र जाट, नितेश दसौंधी, मनावर से सोहन काग (जिला अध्यक्ष-मातृभाषा उन्नयन संस्थान), गंधवानी से नितिन बर्फा, गौरव बर्फा, कुक्षी से देवेंद्र जैन, सरदारपुर से शैलेंद्र पँवार आदि हिंदीयोद्धा इन आंदोलन के सूत्रधार बनकर जनसमर्थन प्राप्त करेंगे।
‘हिंदी के सम्मान में, हर भारतीय मैदान में ‘ के जयघोष के साथ हिंदी आंदोलन को धार जिले में गति प्रदान की गई।

Translate »