देवास पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश…. भारी मात्रा में नकली नोट, व छापने के उपकरण बरामद
प्रिन्स बैरागी
देवास– कोतवाली एवं क्राइम ब्रांच द्वारा संयुक्त कार्रवाई में देवास जिला पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया । एवं उनसे भारी मात्रा में नकली नोट व छापने के उपकरण बरामद किए । जिला पुलिस कप्तान चंद्रशेखर सोलंकी ने पत्रकार वार्ता में खुलासा किया कि नौशाद पिता शरीफ अंसारी उम्र 39 साल निवासी ग्राम सरदाना जिला मेरठ उत्तर प्रदेश हाल ग्राम पत्थर मुंडला इंदौर, रवि पिता जगदीश प्रसाद जायसवाल उम्र 28 वर्ष निवासी राजीव नगर इटावा देवास व कृष्ण नारायण पिता जगदीश गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी देवरी कला जिला भिंड यह तीनों आरोपी काफी समय से नकली नोट छापने का कारोबार कर रहे थे । मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर इन को धर दबोचा ।आरोपियों से 1,82000 के नकली नोट बरामद हुए जिनमें क्रमशः 50, 100, 200 के नोट शामिल है। साथ ही नोट छापने के उपकरण जिनमें प्रिंटर, लैपटॉप, पेस्टिंग मशीन एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए। यह आरोपी नोट चलाने के लिए छोटे बाजारों का सहारा लेते थे । जहां यह नोट आसानी से चला जा सकते थे ।आरोपी ने यह भी कबूला की बड़ौदा गुजरात में एक मेडिकल स्टोर के माध्यम से लगभग 45 से ₹50 हजार रुपये वहां चला चुके हैं।लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर देवास पुलिस के खाते में यह बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है।