भाजपा ने पूछा- कोई काम नहीं करता गांधी परिवार, फिर कहां से आई खरबों की संपत्ति?
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने गांधी परिवार की संपत्ति को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
पात्रा ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार तो कोई काम नहीं करता। फिर ये अरबों-खरबों की संपत्ति कहां से आई? संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बातें कही। इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर कथित रूप से भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप भी लगाए।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘हिंदुस्तान की राजनीति में राहुल गांधी किस प्रकार के एसेट हैं, वो सब जानते हैं। कई बार उनको ‘नॉन परफॉर्मिंग एसेट’ के बारे में भी बताया गया है।’ ‘गांधी परिवार कोई काम नहीं करता, तो उनकी इतनी संपत्ति कैसे है? हमारी पार्टी इस बात का खुलासा करेगी।’ पात्रा का आरोप है, ‘गांधी परिवार ने कालेधन को सफेद करने का काम हुआ। राहुल प्रियंका, रॉबर्ट वाड्रा ने संदिग्ध लैंड डील की