507 Views
पुलिस अधीक्षक ने किया पुरस्कार वितरण देवास। महारानी चिमनाबाई माध्यमिक स्कूल में आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति द्वारा सीमंस गमेसा (इंडिया) फाउंडेशन के सीएसआर योजना अंतर्गत बाल विज्ञान मेला आयोजित किया गया था। जिसके अंतर्गत टोंकखुुर्द के 9 विद्यालयों से कक्षा 6 टी से 8 वीं तक के 50 विद्यार्थियों नेे भाग लिया। विद्यार्थियों ने 27 प्रकार के विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन किया जिनको अन्य स्कूली छात्र छात्राओं ने एवं बुद्धिजीवियों नेे अवलोकन कर सराहा। इस प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को एस पी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेेखर सोलंकी ने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर आपने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप इसी तरह पढ़ाई करें एवं अपने जीवन में सदा आगे बढ़ें