1,014 Views
सोहन काग अजन्दा
खबर हलचल न्यूज़ मनावर म.प्र. अखिल भारतीय मध्यप्रदेश सिर्वी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व नईदुनिया के पत्रकार श्री कैलाशजी मुकाती मनावर के छोटे सुपुत्र श्री राहुल मुकाती मनावर ने भारतीय समुद्री विश्वविधायल में बैचलर ऑफ साइंस इन न्यूट्रिकल साइंस में प्रथम क्षेणी प्राप्त कर के उत्कृष्ठ स्थान हासिल किया है गौर तलब है कि राहुल सिर्वी ने करीब 25 से अधिक देशों में जल मार्ग में जहाज से ट्रेंनिग कर अनेको नेवी की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है आपकी इस उपलब्धि पर समस्त सिर्वी समाज एवं इष्ट साथियो ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की।