शिवपुरी में हुई दलित बच्चों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

510 Views

(खबर हलचल न्यूज देवास-लक्ष्मण जाधव)

देवास । प्रदेश के शिवपुरी जिले में शौच करने गए वाल्मिकी समाज के 2 बच्चों को लाठियो से पीट पीटकर मार डालने को लेकर देवास में किया जमकर विरोध प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए अनूसूचित जाती व अनूसूचित जनजाति वर्ग के नागरिको द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर को राष्ट्रपति और प्रधाननमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन का वाचन बालकृष्ण बालीने किया। पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई साथ ही दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की माँग भी की गई। इस अवसर पर राजेश मालवीय, कमल अहिरवार,मनीष डांगी, रुपेश कल्याणे विजेंद्र राणा,अशोक कल्याणे,प्रकाश सांगते,पंकज घारू,पारस सिहोते,कैलाशप्रिय कलेशरिया,लक्की पोरवाल,दीपक बैरागी, रोहितराय चौहान,कुंदन मालवीय,प्रवीण बाली,राजेश गौसर,पारस कलोसिया,निरपेश चौहान दादू,सुभाष सुन्हैले, विपिन बाली, सुनील घावरी, विनोद चौहान, राजेश गोंदिया, विजय चौहान, सुरेश अगीरवाल, मनोज सिलोदिया, जोगेन्द्र राणा, अजय बरगोदिया, रितिक गोंदिया, राजेश डांगी, सुनील सिहोते, महेन्द्र घारू, विक्की खोड़े, गोलू दावरे, मनोहर परमार, कमलेश घारू,गौरव खत्री सहित बड़ी समाजजन उपस्थित थे। 

Translate »