- *दो हजार के इनामी आरोपी वरला पुलिस ने महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया ।।*
*सेंधवा से कपिलेश शर्मा -*
वरला वरला थाना क्षेत्र में आबकारी एक्ट में कायम के मुकदमे की धारा 34 /2/49 अपराध क्रमांक 237 / 18 आरोपी को स्पीड ड्रम के साथ पुलिस ने मुकदमा कायम किया था उस दौरान एक आरोपी अनिल पिता कर्म सिंह बारेला निवासी राजन गांव को वरला पुलिस द्वारा सुबह तड़के महाराष्ट्र के उमर डी तहसील चोपड़ा जिला जलगांव मैं मुखबिर की सूचना पर उक्त आरोपी को वरला पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया उक्त आरोपी पर बड़वानी पुलिस अधीक्षक विजय खत्री द्वारा ₹2000 का इनाम घोषित किया गया था इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डीएसपी किरण अहिरवार दिनेश सिंह कुशवाहा प्रधान आरक्षक एहतेशाम मंसूरी नारायण पाटीदार चंद्रकांत पाटील मकसूद खान संजय पांडे कमल डावर पुलिस बल का विशेष सहयोग रहा वरला पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को सेंधवा न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया
दो हजार के इनामी आरोपी वरला पुलिस ने महाराष्ट्र में गिरफ्तार किया
427 Views