406 Views
देवास टोंक खुर्द नगर परिषद वार्ड क्रमांक 8 में विद्युत मंडल के पोल की केबल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई 1 सप्ताह के अंदर इस फोन में तीन बार आग लग चुकी है मेन रोड एवं आवासी बाजार क्षेत्र होने से हमेशा जन हनी का खतरा बना रहता है विद्युत मंडल के कर्मचारी को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन मंडल के अधिकारी कर्मचारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं शायद कीसी हादसा होने का इंतजार कर रहे है उसके बाद ही उनकी नींद खुलेगी जनता में आक्रोष है इस आक्रोश के चलते जनता को कड़ा रुख नहीं अपना ना पड़े