देवास टोंक खुर्द टोंक खुर्द नगर के समीप के गांव नांदेल से उमराह पर जा रहे स्थानीय निवासी हैदर अली का इस्तकबाल स्वागत किया गया एवं उन से अनुरोध किया गया कि वह मालिक के दरबार में जाकर देश में अमन चैन एवं भाईचारे के लिए दुआ करें इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष रऊफ कुरेशी एजाज भाई सिया अकरम मंसूरी अतीक शेख इरफान शैख पत्रकार नाजिश कुरेशी शहीत समाज जन उपस्थित थे